रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के आदेशानुसार मोहन सराय कनेरी स्थित अपना दल एस के जिला कार्यालय पर शुक्रवार को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ जातिविहीन एवं समतामूलक समाज के प्रबल समर्थक, समाज सुधारक संतराम बी.ए. जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने उनके समर्पण, विचारों और समाज में किए गए उनके योगदान के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव राजकुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ महेंद्र सिंह पटेल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, प्रदेश सचिव, शरद यादव, अनीता वर्मा, निवर्तमान जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, जिला अध्यक्ष युवा मंच मानस कुमार सिंह,भुल्लन पटेल, अवधेश पटेल,कल्लू प्रजापति, अनिल पटेल, विनोद पटेल इत्यादि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment