रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से 55 वर्षीय मजदूर की मौके पर हुई मौत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 26, 2025

रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से 55 वर्षीय मजदूर की मौके पर हुई मौत

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब। रेलवे क्रॉसिंग के पास पैदल रेलवे लाइन पार करते समय बुधवार  शाम को लगभग 5 बजे वाराणसी से प्रयागराज जा रही ट्रेन की चपेट में आने से कचनार राजातालाब निवासी 55 वर्षीय शंकर चौहान नामक गरीब मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे राजातालाब चौकी इंचार्ज विपिन पांडेय ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेंजा। शंकर चौहान की मौत होने की खबर मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया और रो-रो कर बुरा हाल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शंकर चौहान मजदूरी का काम करता था,वह शिवरात्रि पर्व के अवसर पर रेलवे लाइन उस पार हो रहे दंगल को देखने के लिए गया था जहां से घर वापस लौटते समय रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन से टक्कर लगने से लगभग 10 फीट ऊपर उछल कर जमीन पर गिरने से सर में काफी गंभीर चोट लग गई थी जिसके दौरान मौके पर ही शंकर चौहान की मौत हो गयी। मृतक कान का बहरा था जिसके कारण ट्रेन के आवाज को नहीं सुन सका।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad