सामूहिक शादी समारोह में 24 जोड़े की हुई शादी,एक जोड़े का हुआ निकाह - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 25, 2025

सामूहिक शादी समारोह में 24 जोड़े की हुई शादी,एक जोड़े का हुआ निकाह

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार को खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव की देख रेख में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक शादी समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के 24 जोड़े वर वधुओं का हिंदू रीति रिवाज के साथ विधिवत हवन पूजन कर मंत्र उच्चारण के साथ शादी कराया गया तथा मुस्लिम समाज के एक जोड़े वर-बधु का मौलवी द्वारा मुस्लिम रिवाज के अनुसार निकाह कराया गया। उसके उपरांत ब्लॉक प्रमुख नगीना पटेल तथा खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से उपस्थित सभी नव विवाहित वधुओं को आशीर्वाद देते हुए साड़ी, चुनरी, पायल ,बिछुआ, तथा दूल्हे को पैंट शर्ट का कपड़ा और बर्तन सहित 10 हजार रुपए का समान उपहार स्वरूप दिया गया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की तरफ से सभी नव विवाहित बधुओं के खाते में 35 हजार की राशि कन्यादान के रूप में आरटीजीएस के माध्यम से कन्या के खाते में भेज दिया जाएगा। इस अवसर पर एडीओ समाज कल्याण प्रमोद पटेल, एडीओ पंचायत प्रवीण कुमार सिंह, ग्राम प्रधान संतोष यादव, मुकेश पटेल,संजीव सिंह,अजय यादव, श्यामलाल चौहान,संजय यादव, मनोज वर्मा, जयश्री यादव, हरिशंकर प्रजापति, अनिल पटेल, राजू वर्मा,चंद्रमा विश्वकर्मा सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं बीडीसी गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad