चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस और स्वाट सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा से एक डीसीएम से पंजाब निर्मित 149 पेटी कुल 1341 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत 16 लाख रुपए की गई है। पुलिस ने माल बरामदगी के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में शराब तस्करों पर प्रभावी अंकुश लगाने वह तस्करी में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया था जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकार पीडीडीयू नगर आशुतोष के कुशल प्रवेक्षण में पुलिस को यह सफलता मिली है।पुलिस पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया गया कि हम लोगों का एक ग्रुप है,चूकि बिहार में शराब बंदी है इसलिए हम लोग पंजाब से सस्ते दामों पर शराब खरीद कर बिहार में ले जाकर ऊंचे दामों पर बेंजते हैं,जिससे हम लोगों को काफी मुनाफा होता है तथा इस धंधे में होने वाली कमाई हम लोग आपस में बांटकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। पकड़े गए लोगों ने
बताया कि डीसीएम वाहन संख्या यूपी 12 बीटी 9656 के वाहन स्वामी की सहमति से हम लोग नाजायज शराब लाद कर ले जाते हैं। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के नाम सचिन सिंह मकान नंबर 267 गणेश तलाई ईट भट्ठा रोड गणेशगंज वार्ड नंबर 1 खंडवा थाना सिटी कोतवाली जिला खंडवा मध्य प्रदेश तथा मस्कोलेमकान नंबर 56 वार्ड नंबर एक माताजी मंदिर के पास गणेशगंज खंडवा थाना सिटी कोतवाली जिला खंडवा मध्य प्रदेश बताया है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी भुपौली,उ०नि०गोविंद सिंह, हेड कांस्टेबल कमलेश पांडे,हेड कांस्टेबल रोशन यादव, कांस्टेबल दीपक यादव,कांस्टेबल रामसूरत चौहान सहित स्वाट सर्विलांस टीम में उपरीक्षक राम आशीष मिश्रा प्रभारी स्वाट सर्विलांस टीम, हेड कांस्टेबल अरविंद भारद्वाज, हेड कांस्टेबल राणा प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल आनंद सिंह, हेड कांस्टेबल रामानंद यादव,हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल प्रेम यादव, हेड कांस्टेबल मंटू सिंह, कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह, कांस्टेबल नीरज कुमार मिश्रा तथा कांस्टेबल मनोज कुमार यादव शामिल रहे।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment