दिल्ली पब्लिक स्कूल, सीतापुर में कक्षा 12वीं का विदाई समारोह आयोजित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 8, 2025

दिल्ली पब्लिक स्कूल, सीतापुर में कक्षा 12वीं का विदाई समारोह आयोजित

रिपोर्ट-एस०के०यादव

सीतापुर दिल्ली पब्लिक स्कूल, सीतापुर में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए एक यादगार अवसर बना।समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद प्रधानाचार्य राकेश सिंह द्वारा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना हेतु हवन कराया गया। इस हवन में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने आहुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  आशीष ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक आशीर्वचन दिए। इसके उपरांत प्रधानाचार्य राकेश सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

इसके बाद कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ साथियों और शिक्षकों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें गीत, नृत्य, नाटक और रोचक खेल शामिल थे। इसके अतिरिक्त, एक विशेष रैम्प वॉक का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रा गरिमा सिंह को 'मिस डी.पी.एस.' तथा छात्र शिवा राठौर को 'मिस्टर डी.पी.एस.' के खिताब से नवाजा गया। इस कार्यक्रम ने सभी को आनंदित और प्रेरित किया। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समारोह के दौरान कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों और योगदान के लिए पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह सम्मान उन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना, जिन्होंने अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत की थी। 12वीं के विद्यार्थियों ने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया, वहीं शिक्षकों ने भी उन्हें आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।समारोह का समापन स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ हुआ, जिसमें सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने आनंद लिया तथा यादगार पल साझा किए। यह समारोह विद्यालय के इतिहास में एक अविस्मरणीय दिन के रूप में दर्ज हो गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य  राकेश सिंह, हेडमिस्ट्रेस (जूनियर विंग) श्रीमती सविता सिंह, हेडमिस्ट्रेस (सीनियर विंग) सुश्री फराह इमाम सहित सभी शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।






No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad