चन्दौली वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत सरकार द्वारा संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन, प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मेकैनाईजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राप रेजीड्यू एवं कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनान्तर्गत कृषि विभाग के विभागीय पोर्टल पर 21 जनवरी से 04 फरवरी 2025 तक कृषि यंत्रों / कस्टम हायरिंग सेन्टर की बुकिंग की गयी है। उन कृषकों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 11 फरवरी को सुबह 11.00 बजे से एन०आई०सी० चन्दौली में सम्पन्न किया गया। किसान भाईयों द्वारा विभिन्न योजनाओं में कम्बाईन हार्वेस्टर, कस्टम हायरिंग सेन्टर, कल्टीवेटर, रोटावेटर, सुपर सीडर, पावर चेपकटर, स्ट्रा रीपर आदि कृषि यंत्रों की कुल 121 कृषकों द्वारा आनलाईन बुकिंग की गयी थी। जिसके सापेक्ष कुल 33 कृषकों को चयन किया गया है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment