रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब।विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय ने राजातालाब स्थित हाईवे पर शनिवार को चार धाम एवं 12 ज्योतिर्लिंग यात्रा पर निकले श्रवण कुमार निवासी सीतामढ़ी बिहार तथा सोनू कुमार औरंगाबाद बिहार व पवन कुमार बुलंदशहर उत्तर प्रदेश से तीन साइकिल यात्रियों को माला पहनाकर जोरदार भव्य स्वागत किया। उसके उपरांत एमएलसी धर्मेंद्र राय ने उक्त तीनों साइकिल यात्रियों का हर हर महादेव के नारेबाजी के साथ हौसला बुलंद करते हुए उनको सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के रखौना में आयोजित भंडारे में भोजन ग्रहण कराया।उक्त साइकिल सवार यात्रियों ने बताया कि विगत 8 महीने से 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन तथा चार धाम यात्रा पर निकले हैं। यात्रा का शुभारंभ काशी विश्वनाथ से किए थे जिसका प्रयागराज कुंभ स्नान करने के उपरांत समापन करेंगे।इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटेल, प्रबंधक शैलेंद्र सिंह शैलू, अश्वनी पांडेय, राजनाथ पटेल, राम सकल पटेल, सुजीत पाल ,भूपेंद्र प्रताप सिंह, यतीश तिवारी, ज्ञानेश जोशी,संदीप सिंह ,संजय मिश्रा ,जगदीश जायसवाल, राजदेव मौर्य, प्रभु राजभर, राघवेंद्र पांडेय, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment