रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी।कलेक्टरीफार्म स्थित कृषि भवन सभागार में गुरूवार को कृषि विभाग के उपनिदेशक ए के सिंह के सहयोग से जेन काशी कैंसर हास्पिटल अखरी द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जेन काशी हॉस्पिटल के निदेशक किशन शाह एवं वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर लक्ष्मी की देख रेख में डॉक्टरों द्वारा क्षेत्र से आए हुए किसानों तथा कृषि विभाग के कर्मचारियो का ब्लड प्रेशर, हार्ट, पल्सरेट,आक्सीजन स्तर, ब्लड शुगर, वजन आदि लगभग 200 मरीजों की जांच की गयी। तथा मरीजों को निशुल्क का दवा वितरण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान कुछ लोगों में संभावित कैंसर, त्वचा रोग, पथरी के लक्षण जैसी जटिल समस्याए पाए जाने पर मरीजों को जांच और उपचार के लिए अस्पताल बुलाया गया। जेन काशी हॉस्पिटल के निदेशक किशन शाह ने बताया कि इन मरीजों को रियायती दरों पर चिकित्सा सेवाएं प्रदान किया जाएगा।शिविर में मुख्य रूप से उप कृषि निदेशक अखिलेश सिंह, हास्पिटल के निदेशक किशन शाह, डिंपल परमार, डा. टी लक्ष्मी, डा. शुभम सिंह, अरविंद यादव, लव,रिंकी, सूरज उर्मिला, हर्ष, सौम्या आदि थे।
No comments:
Post a Comment