बिजली के लिए सब स्टेशन पर पहुंचे ग्रामीण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 9, 2025

बिजली के लिए सब स्टेशन पर पहुंचे ग्रामीण

 

चंदौली नौगढ़ ग्राम पंचायत देवरी कला के चीरवाटांड़ मुसहर बस्ती में स्वतंत्रता के इतने साल बाद भी बस्ती में बिजली नहीं पहुंच पाई है, यहां के लोग आज भी ढिबरी युग में जीवन जी रहे हैं और बिजली नसीब नहीं हो रही। आज बृहस्पतिवार को बस्ती के रंजीत बनवासी के नेतृत्व में  ग्रामीणों ने सब स्टेशन नौगढ़ पहुंचकर सहायक अभियंता रवि शंकर प्रजापति से मिलकर अपनी समस्या बताई और ज्ञापन सौंपा। रंजीत ने बताया कि हम लोग पिछले  दिनों  मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 और बिजली  की समस्या हेतु हेल्पलाइन 1912 पर फोन कर अपनी समस्या को दर्ज कराए हैं इसके बाद सब स्टेशन आए हैं। कहा कि हमारे बस्ती में बिजली नहीं आई तो सब स्टेशन पर पूरे ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठा जाएगा। इस दौरान कन्हैया, शंकर ,सुरेंद्र, रामदयाल, संतु, सीताराम, राजकुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad