पीएम विश्वकर्मा योजना पर जागरूकता एवं पंजीकरण शिविर आयोजित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 7, 2025

पीएम विश्वकर्मा योजना पर जागरूकता एवं पंजीकरण शिविर आयोजित

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।पीएम विश्वकर्मा योजना पर एक विशेष जागरूकता एवं पंजीकरण शिविर बैरवन में मंगलवार को सुबह 11 बजे आयोजित किया गया। इस शिविर का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को उनके जीवनयापन को सुदृढ़ करने हेतु सरकार की इस प्रमुख योजना के बारे में जानकारी देना था।  शिविर में कुल 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें से 30 व्यक्तियों ने सफलतापूर्वक अपना पंजीकरण कराया।आयोजन में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने योजना के उद्देश्यों, पात्रता मानदंड और लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रतिभागियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्हें पंजीकरण प्रक्रिया में सहायता प्रदान की। पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य कारीगरों को वित्तीय सहायता, कौशल विकास के अवसर और आधुनिक उपकरणों व प्रौद्योगिकी तक पहुंच प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना है।राजेश कुमार चौधरी, सहायक निदेशक, शाखा एमएसएमई विकास कार्यालय, वाराणसी ने पी एम विश्वकर्मा योजना की विस्तृत जानकारी दी तथा इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी के लिए सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने भविष्य में ऐसे ही कार्यक्रमों के आयोजन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके। एमएसएमई विकास कार्यालय वाराणसी से रीतेश बरनवाल सहायक निदेशक ने एमएसएमई मंत्रालय की अन्य योजनाओं से अवगत कराया। दिव्या मिश्रा, यंग प्रोफेशनल एमएमएसई वाराणसी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। सीएससी से प्रभात पाण्डेय  मौजूद रहे।कार्यक्रम में डॉ विजय नारायण वर्मा व उदय प्रताप की सक्रिय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad