चकिया चन्दौली स्थानीय थाने में गैंगस्टर एक्ट और अन्य के तहत दर्ज मुकदमें के वांछित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे चन्दौली के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया के नेतृत्व में थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा 5 जनवरी को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना चकिया पर पंजीकृत मु0अ0स0 005/2025 धारा 3(1) उ.प्र. गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी सतबीर डबास पुत्र राजकरन निवासी अहमदगढ़ थाना झींझाना जिला शामली हाल पता रुपापुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी और खुर्शीद अंसारी पुत्र ग्राम कुद्दुस अंसारी निवासी छेतरी थाना मिर्जामुराद जिला वाराणसी को कछवा रोड सब्जी मंड़ी वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारशुदा आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया,हे0का0 जलभऱत यादव,हे0का0 दीपचन्द्र गिरी व का0 राकेश यादव थाना चकिया शामिल रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment