रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।आराजी लाइन विकासखंड के दरेखू निवासी वैशाली पांडेय 93% अंक प्राप्त कर समाजशास्त्र विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए नेट क्वालीफाई कर अपनी जगह बनायी हैं। जिससे गांव परिवार सहित क्षेत्र में हर्ष का माहौल व्याप्त है। वही वैशाली के भाई जय पांडे द्वारा मैथमेटिक्स टीचर्स एसोसिएशन इंडियन ओलंपियन क्वालीफायार इन मैथमेटिक्स वर्ष 2024= 25गणित विषय में राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय अवार्ड प्राप्त किया है। वैशाली पांडेय ने इसका पूरा श्रेय अपने दादा स्व. पद्माकर पांडेय और अपने माता पिता को दिया है। जगतपुर पीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुभाष राजभर ने वैशाली पांडेय के उज्जवल भविष्य की कामना किया है।
No comments:
Post a Comment