रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।विश्व कुष्ठ दिवस पर रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के मिसिरपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को एन.आर.एल. इंडिया फाउंडेशन द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति एवं रैली निकाल कर कुष्ठ रोग के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया तथा नुक्कड़ नाटक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मिसिरपुर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को प्रमाण पत्र वितरण किया।मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने कहा कि कुष्ठ छुआ छूत से फैलने वाली बीमारी नहीं है एवं कुष्ठ रोगियों की मदद एवं देखभाल करने से कुष्ठ रोग फैलता नहीं है, बताते हुए सभी को कुष्ठ रोगियों की मदद एवं समय पर कुष्ठ रोग के उचित परामर्श के साथ उपचार के लिए आग्रह किया।इस दौरान मुख्य रूप से राजकुमार वर्मा कार्यालय प्रभारी,विपिन पटेल वरिष्ठ समाजसेवी ,विनोद पटेल जिला उपाध्यक्ष श्यामली पटेल जिला महासचिव सोनू सिंह युवा नेता सहित सम्मानित पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment