स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन युवा महोत्सव के रूप में मना - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 12, 2025

स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन युवा महोत्सव के रूप में मना

 

चन्दौली पीडीडीयू नगर स्थानीय कैलाशपुरी स्थित श्री साईं पब्लिक स्कूल परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन युवा महोत्सव के रूप में मनाया गया । इसमें संघ के कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त स्कूल के टीचर्स और स्टाफ ने भागीदारी की।‌‌इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए संघ के जिला बौद्धिक प्रमुख डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जन्म एक ऐसे युग में हुआ था जो उथल-पुथल का युग था ।देश को आजादी नहीं मिली थी और 1857 के क्रांति के असफल होने के बाद अंग्रेजों का मनोबल भी बढ़ा हुआ था लेकिन धार्मिक रूप से पुष्ट तथा आध्यात्मिक रूप से चिंतनशील स्वामी विवेकानंद ने शिकागो भाषण के बाद पूरी दुनिया में सनातन धर्म का परचम फहराया और वैदिक मान्यताओं को बल दिया।उन्होंने आगे कहा कि स्वामी विवेकानंद एक सच्चे राष्ट्रवादी थे, देशभक्त थे और भारतवर्ष को सफलता की बुलंदियों पर देखना चाहते थे ।1798 में उनका दिया हुआ वक्तव्य सच साबित हुआ कि भारत 50 वर्षों के अंदर  आजाद हो जाएगा और हुआ भी। इस अवसर पर  विषय प्रवर्तन भुवनेश्वर जी ने और कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अनिल यादव ने की। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजकुमार जायसवाल सीमा पांडेय ,अमित यादव, गिरीश कुमार, प्रफुल्ल जी, घनश्याम,रेखा जायसवाल ,चंदा यादव, रिद्धि तिवारी शमां जैदी, प्रवीण कुमार, सरिता मौर्य, जोया परवीन समेत अन्य लोग मौजूद थे ।कार्यक्रम का संचालन रोहित यादव ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad