रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब।भारत माता इन्स्टिट्यूट आफ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी राजातालाब में गुरूवार को प्राचार्य बंश नारायण शर्मा की देखरेख में महात्मा गांधी, माखनलाल चतुर्वेदी और संस्थान के संस्थापक वीएम राम की पुण्यतिथि पर मुख्य अतिथि राजस्व निरीक्षक ओम प्रकाश दुबे तथा विशिष्ट अतिथि सुजीत पाल मंडल अध्यक्ष भाजपा ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। अतिथियों ने महात्मा गांधी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व कवि माखनलाल चतुर्वेदी,संस्थान के संस्थापक वीएम राम के व्यक्तित्व कृतित्व के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया।प्राचार्य बंश नारायण शर्मा ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखा गया।संचालन निदेशक हंश नारायण शर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्राचार्य वंश नारायण शर्मा, निर्देशक हंसनारायण शर्मा, सुजीत कुमार पाल, रामसकल पटेल, राजकुमार, राजेंद्र पटेल, राजेंद्र पटेल, डा. हैशिला पटेल, जीतलाल पटेल, अशोक कुमार शर्मा, राकेश पटेल, सुरेश पटेल, पवन पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment