रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के अखरी बाईपास स्थित हाईवे पर बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार खुशीपुर निवासी श्रीराम यादव की 65 वर्षीय पत्नी बदामा देवी नामक महिला की मौत हो गयी। घटनास्थल से ट्रक लेकर ड्राइवर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार खुशीपुर निवासी श्री राम यादव अपनी पत्नी बदामा देवी को टीवीएस एक्सएल बाइक से अखरी स्थित इंदिरा हॉस्पिटल चश्मा लेने गए थे, वहां से लौटते समय अखरी बाईपास स्थित हाईवे पर पीछे से आ रही ट्रक ने धक्का मार दिया। जिससे अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार बदामा देवी ट्रक के नीचे आ गई और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा श्रीराम यादव बाई तरफ बाइक लेकर गिर गए। घटना की सूचना मिलने पर परिवार वालों में कोहराम मच गया तथा गांव के लोग गमगीन हो गये।
No comments:
Post a Comment