रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी के नगर पंचायत गंगापुर प्राचीन मंदिर संकट हरण शक्तेश्वर महादेव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पांच दिवसीय आयोजित की गई है,जो 1 फरवरी तक जारी रहेगी। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले दिन यानी मंगलवार को जल आदिवास करवाया गया। जिसमें मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर स्थापित की जाने वाली हनुमान जी, गणेश जी,शिव परिवार, नदी जी की मूर्ति को स्नान करवाया गया। आज 29 जनवरी बुधवार को अन्न आदिवास करवाया जाएगा। जानकारी देते हुए यज्ञाचार्य पंडित जय प्रकाश पांडे ने बताया कि प्राचीन संकट हरण शक्तेश्वर महादेव जी का पांच दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें 30 जनवरी को नगर भ्रमण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान 1 फरवरी को श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 29 जनवरी को अन्न धृत आदि वास, 30 जनवरी को फला दिवस व शोभा यात्रा,31 जनवरी को सुबह 8:00 बजे मूर्ति स्थापना यज्ञाचार्य पंडित जय प्रकाश पांडे, पंडित अमरेश चंद्र शुल्क,पंडित सौरभ पांडे द्वारा करवाई जाएगी। इस अवसर पर नगर पंचायत गंगापुर के समस्त नगरवासी एवं सम्मानित गणमान्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment