रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। मुड़ादेव स्थित ग्राम प्रधान रमेश साहनी के आवास पर रविवार को सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के सौजन्य से कंबल वितरण एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर तथा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल तथा पर्यावरण विद अनिल कुमार सिंह एवं वन विभाग के रेंज ऑफिसर दिवाकर दुबे ने संयुक्त रूप से ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए सैकड़ों गरीब असहाय जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया। इस दौरान जेन काशी कैंसर हॉस्पिटल अखरी द्वारा लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों की शुगर, बीपी, हॉट सहित विभिन्न स्वास्थ्य का जांच तथा निशुल्क दवा वितरण किया गया।मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने सुनील पटेल ने सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह एवं जेन काशी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डिंपल परमार,किशन शाह सहित डॉक्टर एवं कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई दी और सराहना की। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डायरेक्टर डिंपल परमार, किशन शाह,अमित सिंह,अक्षय नायक,डॉ शुभम, अजीत, अमन, हर्ष, रींकी, मानस सिंह, राजकुमार वर्मा, राम अनुज पटेल, सुरेश पटेल, राम लखन पाल, राजकुमार विश्वकर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment