रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।भदवर बाईपास स्थित हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में सोमवार को स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्रों को आधुनिक तकनीक से सशक्त करने हेतु आयोजित टेबलेट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष अपना दल एस डॉ नरेंद्र पटेल ने कॉलेज ऑफ नर्सिंग को 101 टैबलेट, स्कूल ऑफ नर्सिंग को 101 टैबलेट और हिम्स पैरामेडिकल को 117 सहित कुल 319 छात्रों को टैबलेट वितरण किया।मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने कहा कि सरकार की यह पहल छात्रों के लिए डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने और उनके तकनीकी कौशल को विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।कार्यक्रम में मुख्य रूप में कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल प्रो. एम. माहेश्वरी, स्कूल ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल डॉ. विजयसुगना वी., हिम्स पैरामेडिकल के प्रिंसिपल अनिल ओझा व ए. के. पांडेय ,मिलिशा पॉल, निरमा गुप्ता, पूर्णिमा, आर बी चौहान, भोला सिंह, शीतला प्रसाद, अभिषेक पांडे, यशवीर, डॉ नितिन, नारायण, अनिल, विनोद पटेल ,राजकुमार वर्मा, श्याम बली पटेल इत्यादि लोग मौजूद रहे l
No comments:
Post a Comment