जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु की बैठक हुई आयोजित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 10, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु की बैठक हुई आयोजित

चन्दौली जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सैनिक बन्धु बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कर्नल हृदेश कुमार चौधरी (अ०प्रा०) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी चन्दौली द्वारा पूर्व में आयोजित बैठक की कार्यवाही से अवगत कराया। बैठक में पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर काशी नाथ निवासी ग्राम नूरी, तहसील व जनपद- चन्दौली ने जिलाधिकारी को जमीन से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा। पूर्व सैनिक सूबेदार विनोद कुमार निवासी ग्राम-बबुरी ने जिलाधिकारी को पारिवारिक जमीन से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा। पूर्व सैनिक समिति ने जिलाधिकारी को पुलिस भर्ती में दौड़ और अन्य कार्यवाही में छूट दिलाये जाने के लिए अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आप हमे ज्ञापन दीजिए जिसे राज्य सैनिक बोर्ड के माध्यम से शासन को प्रेषित किया जा सके। पूर्व सैनिक संजय कुमार निवासी ग्राम मुगलसराय द्वारा जिलाधिकारी को पैसे के लेन-देन से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र दिया जिस पर जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिक को नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा। पूर्व सैनिक समिति चन्दौली ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जिस पर जिलाधिकारी ने सैनिक कल्याण अधिकारी को उचित कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया। पूर्व सैनिक समिति चन्दौली ने जिलाधिकारी को जनपद चन्दौली में शहीद सैनिक स्मारक बनाये जाने के लिए अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को सैनिक कल्याण कार्यालय भवन नवनिर्माण के बाद कार्यालय परिसर में शहीद स्मारक का निर्माण कराया जाय। जनपद के सभी पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी से कहा कि हमारे सैनिक जब थाना में कोई समस्या लेकर जाते है तो उनकी समस्याओं पर विचार कर सम्मान के साथ जल्द से जल्द प्रकरण का निवारण किया जाय, जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से इस प्रकरण पर वार्तालाप किया।अंत में जिलाधिकारी द्वारा बैठक में आये हुए पूर्व सैनिकों, आश्रितों तथा उनके परिवार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नव वर्ष मंगलमय की शुभकामनाएं देते हुए बैठक की कार्यवाही सम्पन्न की गयी। उक्त बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारी, पूर्व सैनिक अधिकारी एवं पूर्व सैनिक तथा उनके आश्रित भाग लिये।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad