रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब।आराजी लाइन ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चयनित समस्त समूह सखी, आजीविका सखी एवं समस्त कैडर की शनिवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत एक बैठक की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत में संचालित समस्त समूह के द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत छोटे-छोटे उद्योगों को लगाकर या संचालित कर अपनी आजीविका में वृद्धि के साथ-साथ अपने परिवार के जीवन स्तर को ऊपर उठाने हेतु अनुदान आधारित आर्थिक सहायता का उपयोग कर अपना विकास करें एवं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता फैलाते हुए इस योजना का अधिक लाभ उठाएं,इसके अतिरिक्त सभी महिलाओं को यह भी अवगत कराया गया कि स्वयं सहायता समूह को निचले स्तर से संगठित करते हुए समाज के मुख्य धारा में लाते हुए प्रत्येक महिला सदस्य का आर्थिक विकास करते हुए हर परिवार को सामाजिक रूप से सुदृढ़ करने का प्रयास करें।बैठक में मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी के साथ-साथ डी एम एम विक्रम, एडीओ आईएसबी एवं समस्त बी एम एम उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment