चन्दौली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के आयोजन एवं ग्राम्या संस्थान के सहयोग से जन समस्याओं की सुनवाई, निस्तारण एवं जागरूकता हेतु विकासखंड सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव द्वारा महिला हिंसा उत्पीड़न एवं अन्य तरह की समस्याओं को सुना गया एवं निस्तारण हेतु संबंधित लोगों कोअग्रसारित किया गया। इस दौरान डीपीओ चंदौली के द्वारा बाल विवाह एवं घरेलू हिंसा के बारे में किशोरियों एवं महिलाओं को जागरूक किया गया। ग्रामीण संस्थान की सचिव बिंदु सिंह ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी किशोरी महिला के साथ घरेलू हिंसा की घटनाएं घटित होती है तो इसकी सूचना संबंधित विभाग को या हम लोगों तक पहुंचाए, ऐसी पीड़ित महिलाओं की सहायता की जाएगी। खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने सरकारी योजनाओं के बारे में महिलाओं को जानकारी दिया। उक्त कार्यक्रम में ग्राम्या संस्थान से नीतू, अजमेरी, सुनीता,रीता, किरण, समीता महिला शक्ति क्लब से संगीता, लीलावती, डंगरी, रामरती, रेखा, किरन, समिता शबाना, रीता, मराछी, व आंगनबाड़ी की CDPO, सुपरवाइजर,आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित 200 महिलाएं शामिल रही।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment