जिलाधिकारी ने दिलाई शपथः छात्रों-अभिभावकों और शिक्षकों ने बनाई मानव श्रृंखला - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 23, 2025

जिलाधिकारी ने दिलाई शपथः छात्रों-अभिभावकों और शिक्षकों ने बनाई मानव श्रृंखला

 

सैकड़ों छात्रों ने बनाई मानव श्रृंखला: सड़क सुरक्षा का संदेश दिया, हेलमेट और सीटबेल्ट लगाने की अपील

चंदौली जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पं कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परिवहन विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने विशेष रूप से भाग लिया।कार्यक्रम की शुरूआत में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं अन्य शीर्ष अधिकारियों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम की विशेषता रही कि इसमें छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर मानव श्रृंखला बनाई। मानव श्रृंखला के माध्यम से छात्रों ने यातायात के बुनियादी नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।इस दौरान सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी ने यातायात नियमों के बारे में दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनने की अनिवार्यता, चार पहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट का उपयोग और यातायात संकेतों का कड़ाई से पालन करने जैसे आवश्यक बिंदुओं पर विशेष जोर दिया। इसके अलावा परिवहन विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा यातायात नियमों का पालन करने हेतु विस्तृत जानकारी दी और उनका पालन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी साझा किए। कार्यक्रम के दौरान एआरटीओ सर्वेश गौतम, आर आई परिवहन अशोक कुमार यादव, प्रधानाचार्या पं कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ट्रैफिक के अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं अभिभावक उपस्थित रहे।





No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad