लेखपाल संघ ने राजातालाब तहसील पर किया धरना प्रदर्शन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 4, 2025

लेखपाल संघ ने राजातालाब तहसील पर किया धरना प्रदर्शन

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर तहसील राजातालाब में लेखपालों ने धरना प्रदर्शन किया।लेखपालों का कहना था कि उन्हें अनावश्यक रूप से फर्जी तरीके से फंसाया जा रहा है। जबरन उनके जेब में पैसा रखकर पकड़वाया जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में इस तरह की घटनाओं का उदाहरण देते हुए नाराज लेखपालों ने शनिवार को कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष मानसिंह ने कहा कि साजिश के तहत लेखपालों पर करवाई कराई जा रही है‌ लेखपालों पर कार्रवाई करने वाले एक गैंग बनाकर काम करते हैं और किसी न किसी तरीके झूठी घटनाओं और झूठे तरीके से फंसाने का कुचक्र रचा जाता है।राजातालाब में धरने पर बैठे लेखपालों ने एंटी करप्शन विजिलेंस विभाग के कर्मचारी अधिकारी और उनके रिश्तेदारों के द्वारा किए गए अवैध कब्जे और अवैध प्लाटिंग की जांच कराने की भी मांग की। इस दौरान यहां पर राजातालाब तहसील ईकाई के लेखपाल संघ के अध्यक्ष राजेश मौर्य,अरविंद मौर्य,सुधीर त्रिपाठी,सुनील कुमार,हर्ष चौधरी आदि उपस्थित रहे। लेखपालों ने अपना ज्ञापन जो मुख्यमंत्री के नाम संबोधित था उप जिलाधिकारी राजातालाब को दिया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad