रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी जंसा। परमपुर स्थित रिंग रोड ओवर ब्रिज पर शुक्रवार को अपराह्न लगभग 3 बजे हरहुआ की तरफ से राजा तालाब की ओर जाते समय ट्रेलर ट्रक नियंत्रित होकर रोड के बीच में बने डिवाइडर को लांघते हुए सामने से आ रही कंटेनर ट्रक से टकरा गई। जिसके दौरान ट्रेलर तथा कंटेनर दोनों ट्रक फूलों के किनारे बने डिवाइडर से टकराकर उसमें फंस गए और दोनों का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।कंटेनर ड्राइवर शाहबक्श उर्फ कल्लू निवासी अमेठी जामु, थाना जामु, जिला अमेठी तथा डंपर ड्राइवर विक्की कुमार निवासी गगरन, जनपद गाजीपुर घायल हो गये। एक्सीडेंट के दौरान ओवर ब्रिज पर रखौना से हरहुआ जाने वाले रोड पर लगभग एक घंटा यातायात बाधित रहा।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस व हाईवे पेट्रोलिंग के कर्मचारियों ने क्रेन तथा जेसीबी की मदद से काफी मशक्कत के बाद उक्त दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को डिवाइडर से उतारकर सड़क के किनारे हटाया और जिसके बाद वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चालू हो पाया।
No comments:
Post a Comment