रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के मिल्कीचक में बुधवार को जय अंजली फाउंडेशन नारी शक्ति संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा यादव एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष राम निवास यादव के निर्देशन में जय अंजली फाउंडेशन द्वारा संचालित फ्री पाठशाला में पढ़ने वाले गरीब छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य ललित यादव द्वारा निशुल्क लैपटॉप, आईपैड, साइकिल तथा सिलाई मशीन वितरण किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य ललित यादव ने जय अंजली फाउंडेशन द्वारा गरीब असहाय बच्चों को निशुल्क पढ़ाई तथा उनके शैक्षिक विकास के लिए निशुल्क लैपटॉप आईपैड साइकिल तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु सिलाई मशीन निशुल्क वितरण करने जैसे इस नेक काम को लेकर जय अंजली फाउंडेशन की सराहना करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।अंजली ग्रुप की चीफ डायरेक्टर सुनीता यादव ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाई में मदद करना है। अंजली ग्रुप के चेयरमैन डॉ. संतोष यादव (सी एच डी) ने कहा कि यह संस्था गरीब और असमर्थ लोगों की मदद कर रही है और उन्हें समाज के मुख्य धारा में लाने का पूरी प्रयास कर रही है। संगठन तमाम विरोध और संघर्ष के बावजूद समाज विकास का कार्य करता रहेगा।कार्यक्रम का संचालन जय अंजली फाउंडेशन नारी शक्ति संगठन की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी राजभर एवं बोर्ड मेंबर्स सोनी विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंदा विश्वकर्मा, वर्षा सहित पाठशाला के बच्चे उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment