हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव 'पनेसिआ' का हुआ समापन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 11, 2025

हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव 'पनेसिआ' का हुआ समापन

  

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में 9 जनवरी से 11 जनवरी तक तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव 'पनेसिआ' का आयोजन बड़े धूमधाम से हो रहा है। इस कार्यक्रम में संस्थान के छात्रों के बीच खेलकूद, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, क्विज, डिबेट और नाटक जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।वार्षिकोत्सव के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने उत्साह और ऊर्जा के साथ नृत्य, गायन, शॉर्ट फिल्म, नाटक और फैशन शो जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए विजेताओं को सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया जा रहा है।कार्यक्रम में पॉपुलर डीजे, बैंड और सिंगर्स भी अपने शानदार प्रदर्शन से समां बांध रहे है, जिससे छात्रों का उत्साह और भी बढ़ गया है।खास बात यह है कि मेडिकल कॉलेज का अपना खुद का बैंड 'दी सोल बैंड' ने भी मंच पर परफॉर्म किया। इस बैंड में कॉलेज के ही छात्रों ने शानदार प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया।पनेसिआ छात्रों की रचनात्मकता और उनकी प्रतिभा को उजागर करने का एक अद्भुत मंच साबित हो रहा है।यह वार्षिकोत्सव केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है बल्कि यह छात्रों के उत्साह, सामूहिकता और रचनात्मकता को प्रोत्साहन देने का प्रतीक भी है। इस कार्यक्रम ने छात्रों को अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाने का मौका दिया, जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है।'पनेसिआ' जैसे आयोजन छात्रों के लिए प्रेरणादायक और यादगार साबित होते हैं। हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने इस भव्य आयोजन के माध्यम से शिक्षा और मनोरंजन का एक अद्वितीय संगम प्रस्तुत किया।पनेसिआ 2025 का उद्घाटन संस्थान के  डायरेक्टर डॉ. आकाश राय, प्रिंसिपल कर्नल डॉ. बी.के. प्रसाद, और चिकित्साअधीक्षक ब्रिगेडियर डॉ. अवतार नारायण ने किया। इस अवसर पर संस्थान के अन्य सम्मानित सदस्य, जैसे ब्रिगेडियर डॉ. के.के. लहरी, डॉ. भयाल, डॉ. प्रीति कपूर, डॉ. पारुल अग्रवाल, डॉ. रवि, डॉ. महक जैन, और डॉ. मुकेश सहित कई फैकल्टी और छात्र उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad