महात्मा गांधी समेत याद किए गए शहीद, अर्पित की गई श्रद्धांजलि - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 31, 2025

महात्मा गांधी समेत याद किए गए शहीद, अर्पित की गई श्रद्धांजलि

शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि 

चन्दौली पीडीडीयू नगर - गुरुवार को शहीद दिवस के अवसर पर स्थानीय कैलाशपुरी स्थित श्री साईं पब्लिक स्कूल परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम् समस्त शहीदों को बहुत ही शिद्दत के साथ याद किया गया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ अनिल यादव ने कहा कि महात्मा गांधी जैसा व्यक्तित्व कई शताब्दियों में एक पैदा होता है। जिस तरीके की लगन, देश भक्ति और साथ ही साथ समाज के दबे कुचले लोगों को उठाने का काम उन्होंने किया वैसा उदाहरण विश्व में कहीं नहीं मिलता ।जिन लोगों ने महात्मा गांधी का अनुसरण किया वह भी महात्मा गांधी जैसे बन गए। डॉक्टर यादव ने मार्टिन लूथर किंग और नेल्सन मंडेला का उदाहरण देते हुए कहा कि चाहे वह अमेरिका हो या साउथ अफ्रीका इन दोनों व्यक्तित्वों ने अपने कार्य ,अपने सामाजिक और राजनीतिक कार्य को महात्मा गांधी को रोल मॉडल मान करके स्थापित किया और वे महान व्यक्तियों की सूची में आ गए। नेल्शन मंडेला तो  दक्षिण अफ्रीका के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति भी बन गए। महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के बल पर अंग्रेजों के उपनिवेशवादी मनोवृति का मुकाबला किया और 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ यादव ने सुभाष चंद्र बोस, सरदार भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद, अशफ़ाकउल्ला खान जैसे हजारों शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके बगैर देश को आजादी मिलना एक असंभव बात थी ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार जायसवाल उपप्रधानाचार्य सीमा पांडेय ,रीता श्रीवास्तव, पुष्पा जायसवाल ,चंदा यादव  ,अमित कुमार यादव , सरिता मौर्य ,जोया परवीन, प्रिया शर्मा , प्रवीण कुमार,अजीत विश्वकर्मा ने पुष्पांजलि समर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रिद्धि तिवारी ने किया।





No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad