सेवानिवृत सहकारी कुर्क अमीन की समारोह पूर्वक की गई विदाई - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 3, 2025

सेवानिवृत सहकारी कुर्क अमीन की समारोह पूर्वक की गई विदाई

 

चंदौली l सेवानिवृत सहकारी कुर्क अमीन दशरथ प्रसाद की विदाई समारोह गुरुवार को अपरान्ह दो बजे  उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड शाखा व जनपद चंदौली में  किया गया lइस अवसर पर  गोपाल सिंह वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ने कहा कि सहकारी कुर्क अमीन दशरथ प्रसाद अपने कार्यों के प्रति हमेशा  निष्ठावान रहे इन्होने हमेशा बैक  के वसूली के साथ अधिकारियों व कर्मचारियों से मधुर संबंध बनाये रखा जो हमेशा यादगार रहेगाl मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ दशरथ प्रसाद जी सेवानिवृत होने बाद सपरिवार सुखी रहे lइस अवसर पर  सीनियर एकाउंटेंट,  सुशीला देवी सहायक एकाउनटेंट, नीरज सिंह सहायक फिल्ड ऑफिसर, कमलेश कुमार सहायक फिल्ड ऑफिसर, श्रीप्रकाश यादव सहकारी कुर्क अमीन, दुलारे लाल व राजेंद्र राम सेवानिवृत सहकारी कुर्क अमीन, राजेश कुमार वकील कुमार, जमशेद अहमद सहित अन्य बैंक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता एड0 पी एन सिंह ने किया l



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad