चंदौली l सेवानिवृत सहकारी कुर्क अमीन दशरथ प्रसाद की विदाई समारोह गुरुवार को अपरान्ह दो बजे उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड शाखा व जनपद चंदौली में किया गया lइस अवसर पर गोपाल सिंह वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ने कहा कि सहकारी कुर्क अमीन दशरथ प्रसाद अपने कार्यों के प्रति हमेशा निष्ठावान रहे इन्होने हमेशा बैक के वसूली के साथ अधिकारियों व कर्मचारियों से मधुर संबंध बनाये रखा जो हमेशा यादगार रहेगाl मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ दशरथ प्रसाद जी सेवानिवृत होने बाद सपरिवार सुखी रहे lइस अवसर पर सीनियर एकाउंटेंट, सुशीला देवी सहायक एकाउनटेंट, नीरज सिंह सहायक फिल्ड ऑफिसर, कमलेश कुमार सहायक फिल्ड ऑफिसर, श्रीप्रकाश यादव सहकारी कुर्क अमीन, दुलारे लाल व राजेंद्र राम सेवानिवृत सहकारी कुर्क अमीन, राजेश कुमार वकील कुमार, जमशेद अहमद सहित अन्य बैंक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता एड0 पी एन सिंह ने किया l
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment