प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लाभार्थियों के सर्वे हेतु परियोजना निदेशक ने की बैठक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 21, 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लाभार्थियों के सर्वे हेतु परियोजना निदेशक ने की बैठक

 

 परियोजना निदेशक ने बेलौड़ी गांव में संचालित टी.एच.आर.प्लांट का किया निरीक्षण 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2024 के लाभार्थियों के सर्वे हेतु परियोजना निर्देशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण विनोद राम त्रिपाठी ने आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव तथा एडीओ पंचायत प्रवीण कुमार सिंह सहित समस्त सहायक विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं प्राविधिक सहायक कृषि के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान परियोजना निदेशक ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि योजना अंतर्गत किसी भी अपात्र लाभार्थियों को सम्मिलित ना किया जाए तथा कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित भी न रह पाए। साथ ही उनके द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा निरंतर उच्च अधिकारियों द्वारा की जा रही है अतः पूर्ण जिम्मेदारी से पात्र लाभार्थियों का चयन करना सुनिश्चित करें। किसी भी अन्यथा की स्थिति में संबंधित कर्मचारी एवं अधिकारी की जवाब देही सुनिश्चित की जाएगी। वर्ष 2024- 25 में आवंटित प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के आवासों को 31 जनवरी 2025 तक पूर्ण करने का निर्देश दिए।बैठक के उपरांत में ग्राम सभा बेलौड़ी में संचालित टी.एच.आर.प्लांट का भी निरीक्षण किया। वहां उपस्थित समूह की महिलाओं से उत्पादन के बारे में जानकारी प्राप्त किया  तथा अभिलेखों के रखरखाव हेतु संबंधित बीएमएम को निर्देश दिया।





No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad