संपूर्ण समाधान दिवस में पड़े 106 प्रार्थना पत्र 6 का निस्तारण
चंदौली चकिया तहसील सभागार में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न मामलों के 106 प्रार्थना पत्र पड़े, जिसमें से 6 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया। समाधान दिवस में इलिया निवासी इम्तियाज ने हल्का लेखपाल रमेश पाल पर आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया कि गांव की बंजर की जमीन पर लेखपाल द्वारा फर्जी तरीके से धारा 80 करते हुए अतिक्रमण कर दिया गया है। वहीं बेलावर गांव में किसान राम सुधार, राम प्रताप वीरेंद्र ने उनकी जमीन पर फर्जी तरीके से मेड़ बंधी विभाग द्वारा मेड़ा बनाने और सिंचाई विभाग द्वारा मनमाने तरीके से उसका मत्स्य पालन के लिए पट्टा करने से संबंधित प्रार्थना पत्र देकर मत्स्य पालन के पट्टे को निरस्त करने की मांग की।इस दौरान मुख्य रूप से डीएफओ दिलीप श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा, तहसीलदार सुरेश चंद्र, डीपीआरओ ,नीरज सिंहा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment