चकिया चन्दौली संयुक्त किसान मोर्चा के आवाह्न पर अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर डूहीसूही स्थिति अंबेडकर प्रतिमा के पास से गांधी पार्क चकिया तक पैदल जुलूस निकाला। इस दौरान किसान नेताओं ने गणतंत्र की रक्षा करने, एमएसपी कानून लागू करने, बिजली के निजीकरण को बंद करने,दो सौ यूनिट बिजली फ्री देने, किसानों मजदूरों के कर्ज माफ करने, मनरेगा में 100 दिन काम देने सहित अन्य समस्याओं को लेकर नारे लगाए। बताया गया कि किसान सभा के तरफ से 26 जनवरी के दिन यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था, जिसमें ट्रैक्टर रैली की बात कही गई थी।ट्रैक्टर से कार्यकर्ता आए जरूर लेकिन क्षेत्राधिकार चकिया ने डूहीसूही पहुंचकर ट्रैक्टर को रुकवा दिया जिस पर कार्यकर्ता पैदल ही नारा लगाते हुए चकिया गांधी पार्क तक पहुंचे और वहां एक सभा की। धरना स्थल पर किसान सभा के जिला अध्यक्ष परमानंद मौर्य जिला, मंत्री लालचंद सिंह एडवोकेट, माकपा नेता राजेंद्र यादव, प्रधान बदरूद्वजा, प्रधान मारकंडेय सिंह चौहान, रामनिवास पांडे,नंदलाल, भृगुनाथ सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रहीं।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment