तहसील पर शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 21, 2025

तहसील पर शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब। दी तहसील बार एसोसिएशन द्वारा राजातालाब तहसील पर मंगलवार को दोपहर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला जज संजीव पांडेय ने दी तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चन्द्रशेखर उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अमित प्रताप सिंह, महामंत्री अमृत सिंह पटेल, कोषाध्यक्ष अमित वर्मा, सहायक सचिव प्रशासन राजकुमार यादव, आय-व्यय निरीक्षक रितेश सिंह, संयुक्त सचिव प्रकाशन कौशल मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया। मुख्य अतिथि जिला जज ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा की राजातालाब तहसील में ग्राम न्यायालय स्थापना हेतु पूरा प्रयास करूंगा।शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष मुखराज तथा संचालन पूर्व अध्यक्ष छेदीलाल यादव  तथा पूर्व महामंत्री नागेश उपाध्याय ने की।इस दौरान मुख्य रूप से सीजीएम प्रथम,उप जिलाधिकारी साई आश्रित शाखमुरी,राधेमोहन त्रिपाठी ,हरिशंकर सिंह, मंगलेश दूबे, सतीश तिवारी, शशांक विनोद पांडेय, रुद्र पाठक, सर्वजीत भारद्वाज, दिनेश शर्मा, सुनील सिंह,प्रदीप सिंह, नन्दकिशोर पटेल  सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।





No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad