रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर शशिकांत श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइंस एवं सुरेंद्र यादव खंड विकास अधिकारी आराजी लाइन की उपस्थिति में ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय के समस्त प्रधान अध्यापकों की बैठक की गयी।बैठक के दौरान बैंक ऑफ़ बड़ौदा से नोडल अधिकारी अमिताभ कुमार ने पीएम सूर्य घर योजना के लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और कहा कि जिन अध्यापक अध्यापिकाओं के नाम से स्वत उनके घर का बिजली कनेक्शन है उनका रजिस्ट्रेशन करते हुए परिवार में जिनके नाम से भी कनेक्शन हो उनके नाम से अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करने के लिए निर्देशित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में सोलर पैनल लगवाने हेतु प्रेरित किया गया।बैठक में मुख्य रूप से एबीएसए शशिकांत श्रीवास्तव,बीडीओ सुरेंद्र सिंह यादव, एडीओ पंचायत प्रवीण सिंह, चंद्रमणि पांडेय,अरविंद सिंह भाई जी, नोडल शिक्षक संकुल रज्जब अली,उमानाथ,राजदेव राम इत्यादि लोगों पर स्थित रहे।
No comments:
Post a Comment