रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी।सेवापुरी ब्लाक के पास बनौली स्थित एस वी पब्लिक स्कूल के चौथे वर्षगांठ के अवसर पर डायरेक्टर साधना सिंह की देखरेख में सोमवार को आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जे के शर्मा तथा डायरेक्टर साधना सिंह द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा गीत,नृत्य, नाटक सहित विभिन्न प्रकार के रंगारंग मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए स्कूल के बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से डायरेक्टर साधना सिंह ,प्रधानाध्यापिका विनीता सिंह, संपूर्णानंद पांडेय एवं स्कूल के समस्त अध्यापक व अध्यापिकाएं तथा छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment