चकिया चंदौली स्थानीय प्राथमिक विद्यालय मंगरौर में राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन भारत सरकार नई दिल्ली के तत्वाधान में एएमपीएस मगरौर के संस्थापक औरंगजेब खान के द्वारा विद्यालय प्रांगण में सभी छात्र-छात्राओं को निशुल्क बैग, जूता और मौजा का वितरण किया गया।इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम सभा मगरौर के ग्राम प्रधान ओमप्रकाश भारती व मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर रामबरन निषाद,सुरेश,अवधेश सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक एवं
अध्यापिकाओं द्वारा एएमपीएस के संस्थापक औरंगजेब खान व डॉक्टर रामबरन निषाद को विशेष धन्यवाद प्रदान किया गया। निशुल्क बैग,जूता व मोज पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए।इस मौके पर सभी बच्चों ने विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि का दिल से धन्यवाद व्यक्त किए। ऐसे पुनीत कार्य के लिए एएमपीएस के संस्थापक और ग्राम प्रधान के द्वारा वादा किया गया की आगे आने वाले समय में स्वेटर और ड्रेस वितरण भी किया जायेगा। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय मगरौर के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment