स्वयं सहायता समूह के सदस्यों में उद्यमिता विकास के लिए एक दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 6, 2025

स्वयं सहायता समूह के सदस्यों में उद्यमिता विकास के लिए एक दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के  शाहंशाहपुर स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान की कृषि व्यापार उद्भवन इकाई के तत्वाधान में विभिन्न एफ.पी. ओ., एफ.पी.सी., स्वयं सहायता समूह आदि के सदस्यों में उद्यमिता विकास के लिए एक दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। बतौर मुख्य अतिथि डा. नागेंद्र राय, निदेशक, भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी द्वारा संस्थान की उपलब्धियों एवं कृषकों हेतु संस्थान के योगदान की सराहना करते हुए कृषकों से संस्थान के वैज्ञानिकों के ज्ञान का भरपूर लाभ उठाने का आवाहन किया और संस्थान सब्जी किसानों की यथासम्भव उन्नति के लिए अपने कृत संकल्प को दोहराया। किसानों में उद्यमिता विकास से कृषकों द्वारा गुणवत्ता युक्त सब्जी एवं सब्ज़ी बीज उत्पादन, सब्जियों का मूल्यसंवर्धन, नर्सरी पौध उत्पादन, मशरूम उत्पादन, ग्राफ्टिंग पौध नर्सरी उत्पादन, वर्मिकोंपोस्टिंग से कृषि उद्द्यमी जुड़कर निश्चित ही सफलता प्राप्त कर सकते हैं। विशेषकर यद्यमियों को सब्जी के क्षेत्र में, सब्जी उत्पादन के साथ साथ हमें गुणवत्ता युक्त सब्जी बीज उत्पादन पर भी ध्यान देना आवश्यक है, क्योंकि देश में अभी भी गुणवत्ता युक्त सब्जी बीज की उचित समय पर उचित मात्र में एवं उचित दर पर उपलब्धता की कमी है। इससे जुड़कर कृषि उद्यमियों को नए अवसर प्रदान करेगा। कार्यक्रम में काशीराज आग्रो प्रोड्यूसर कंपनी, एवं स्वयं सहायता समूह आदि कृषि उद्यमियों ने भाग लिया।  कार्यक्रम में संस्थान के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. अनंत बहादुर, विभागद्यक्ष एवं प्रधान वैज्ञानिक ने सब्जियों की ग्राफ्टिंग तकनीकी के प्रयोग से उच्च गुणवत्ता के पोध तैयार करके स्थानीय स्तर पर उद्यमिता विकास करके लाभ कमाया जा सकता है। डा। राजेश कुमार, अखिल भारतीय सब्ज़ी परियोजना समन्वयक, ने सब्जियों के उच्च गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। डा. कौशलेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रधान वैज्ञानिक, फसल सुरक्षा विभाग ने एकीकृत सब्जी कीट एवं रोग नियंत्रण को अपनाकर स्थानीय स्तर पर उद्यमिता प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर डा. नीरज सिंह, प्रधान वैज्ञानिक ने फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी/स्वयं सहायता समूह के द्वारा उद्यमिता विकास पर विस्तारपूर्वक परिचर्चा की। इस अवसर पर डा. सुदर्शन मौर्य, प्रधान वैज्ञानिक एवं परियोजना अन्वेषक-कृषि व्यापार उद्भवन इकाई ने सब्जियों, सब्जियों के बीज उत्पादन, मशरूम तकनीकी, वर्मिकोंपोस्टिंग एवं मूल्य संवर्धन से उद्यमिता विकास पर विस्तारपूर्वक परिचर्चा की । डॉ. इंदीवर प्रसाद, वैज्ञानिक ने कार्यक्रम को  सुचारु रूप से सम्पन्न कराने एवं सब्ज़ी बीज की पोद्योगिकी हस्तांतरण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के यशपाल सिंह, प्रमोद कुमार सिंह आदि  उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad