रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के शाहंशाहपुर स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान पर कार्यकारी निदेशक डॉ नागेंद्र राय की देखरेख में गुरुवार को चंदापुर, जयापुर, पचाई एवं सिंघई गांव के अनुसूचित वर्ग के किसानों को निक्रा परियोजना के तहत आर्थिक समृद्धि हेतु तिरपाल बाटा गया। ये किसान विगत 4 वर्षों से सब्जियों के बीज पौधे फलदार वृक्षों के कलम का पौधा उर्वरक का कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर डॉक्टर अनंत बहादुर, डॉक्टर अच्युत कुमार प्रधान वैज्ञानिक, डॉक्टर जगेश कुमार तिवारी, रजत सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment