रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी-पिंडरा क्षेत्र के धरमनपुर गाँव निवासी व पिंडरा ब्लाक अध्यक्ष सूरज वर्मा के निवास स्थान पर रविवार को राष्ट्रीय पत्रकार परिषद की एक बैठक सम्पन्न हुई।बैठक के दौरान संगठन विस्तार व पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न पर विचार विमर्श किया गया।आए दिन पत्रकारों के उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं।इसकी गंभीरता समझते हुए बैठक आयोजित की गयी।इस दौरान राष्ट्रीय पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र उपाध्याय मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री धीरज पांडेय तथा संचालन पिंडरा तहसील अध्यक्ष अनूप वर्मा ने किया।बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र उपाध्याय ने कहा कि आये दिन पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है।जिसे संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।उन्होंने कहा कि यदि पत्रकारों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो संगठन को लेकर सड़कों पर उतरकर लड़ाई को लड़ा जायेगा।इस अवसर पर पिंडरा तहसील अध्यक्ष अनूप कुमार वर्मा बड़ागांव ब्लाक अध्यक्ष राहुल कॉल और सूरज जी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र उपाध्याय के सानिध्य में राष्ट्रीय पत्रकार परिषद की आवश्यक बैठक आहूत की गयी जिसमें संगठन के विस्तार के लिए और पत्रकार उत्पीड़न के ऊपर चर्चाएं की गई। बैठक के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौतम राय राष्ट्रीय महामंत्री धीरज पांडेय चिरईगांव ब्लाक अध्यक्ष हरिश्चंद्र पटेल आराजी लाइन ब्लॉक अध्यक्ष शिवपूजन गोंड हर्ष राय राजू राय एवं तमाम साथी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment