रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के द्वितीय पड़ाव भीमचण्डी स्थित राम जानकी मंदिर के महंत जगदीशानंद जी का निधन रविवार की सुबह हो गया, उन्हें मंदिर परिसर में ही समाधि दी गई।आसपास के लोगों ने बताया कि जगदीशनंद जी शनिवार को प्रयागराज गए थे वहां से रात्रि में वापस आने के बाद मंदिर परिसर में ही रुके थे भोर में मंदिर में आरती भोग लगाने के बाद उनका निधन हो गया।आसपास के लोगों ने मंदिर परिसर में उन्हें समाधि दिया। शोक व्यक्त करने वालों में दयाशंकर मिश्रा, रोहित मिश्रा, पूर्व प्रधान राजेश राजभर, संजय पाठक, नीरज पांडेय आदि रहे।
No comments:
Post a Comment