गंगापुर हॉकी एकेडमी, विवेक एकेडमी, झांसी हॉस्टल, बी एल डब्ल्यू वाराणसी सेमीफाइनल में - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 10, 2025

गंगापुर हॉकी एकेडमी, विवेक एकेडमी, झांसी हॉस्टल, बी एल डब्ल्यू वाराणसी सेमीफाइनल में

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।गंगापुर इंटर कॉलेज के मैदान पर गंगापुर एकेडमी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय 39वीं पंडित कृष्णदेव उपाध्याय राज्य स्तरीय प्राइस मनी हाकी प्रतियोगिता के  तीसरे दिन का पहला मैच मालवीय बी एच यू  बनाम विवेक एकेडमी के बीच खेला गया, दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विवेक एकेडमी के जय प्रकाश पटेल ने 8 वें मिनट में पहला गोल कर अपनी टीम को बड़त दिलायी। कांटे के टक्कर के बीच बी एच यू के किशन यादव ने 37 वें मिनट में गोल कर बराबरी पर ला दिया, विवेक एकेडमी के आर्यन पाल ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुएं 54 वें मिनट में गोल कर टीम को 2-1से जीत दिला दी। आज का दूसरा मैच झांसी हॉस्टल और डी एच ए बहराइच  के बीच खेला गया  मैच के 25 वें मिनट में झांसी हॉस्टल के अंकित ने फील्ड गोल कर टीम को बढ़त दिलाया मैच के 30 वें मिनट में बहराइच के रुद्रांशु ने गोल कर टीम को 1_1 की बराबरी पर ला दिया, दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच के आखरी छड़ों में झांसी के विवेक यादव ने गोल कर टीम को 2-1से जीत दिलाई।आज का तीसरा मैच बी एल डब्लू  वाराणसी और कैंट स्टार वाराणसी के बीच खेला गया। बी एल डब्ल्यू के अनुभवी खिलाड़ी एस सिंह ,गंगा , लक्ष्मी, सुरेंद्र कुमार गौड़, सुनील सिंह  ने एक एक गोल कर टीम को 5_0 से जीत दर्ज की।आज का चौथा मैच डी एच ए बलिया बनाम गंगापुर हॉकी एकेडमी रेड  के बीच खेला  गया गंगापुर हॉकी एकेडमी के अर्पित मिश्रा,मुकेश कुमार,अमन , कुनाल राजभर ,विनय कुमार,आकाश राजभर,नीरज ने एक एक गोल कर टीम को 7_0 से जीत दिलाकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।आज के मुख्य अतिथि स्नातक एम एल सी आशुतोष सिन्हा,अभिषेक यादव समाजसेवी, अखिलेश सिंह, अभिषेक सिंह प्रबंधक ला कालेज, डा विपिन बिहारी राज कुमार सिंह सहित अन्य सम्मानित गणमान्य लोग मौजूद रहे रहे। अतिथियों का स्वागत प्रदीप कुमार सिंह पूर्व महामंत्री तहसील बार राजातालाब,डॉक्टर चेतनारायण राजभर, जय प्रकाश राजभर,श्याम लाल यादव,बाबू लाल, सुरेन्द्र कुमार,सिरोज अली, लाल बहादुर मौर्य ने किया। संचालन चरनदास गुप्ता ने किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह एकेडमी के अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन अंसारी व उपाध्यक्ष विजय राजभर, सचिव अवधेश लाल मौर्य, प्रकाशन मंत्री अजय कुमार लोको पायलट  ने दिया। निर्णायक की भूमिका घनश्याम , मोहम्मद अंसार अंसारी , सुरेंदर गौड़, सुनील सिंह,कोरिया और जावेद ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad