मेरठ उ०प्र०में एक ही परिवार के पांच लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई।घर के अन्दर पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले जबकि उनकी तीन बेटियों के शव बोरे में मिले। रिपोर्ट के अनुसार यह मामला लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन का है।मरने वालों के नाम मोईन आसमां पति पत्नी और उनकी तीन बेटियां अफ्सा 8 अजीजा 4 और अदीबा 1 वर्ष शामिल हैं।घटना की सूचना पाकर एडीजी डीके ठाकुर और डीआईजी कलानिधि नैथानी भी पहुंच गए। बताया गया कि मोईन और उसके भाई राज मिस्त्री का काम करते हैं।मोईन मवाना और रूड़की में भी रहा था।डेढ़ महीने पहले ही परिवार यहां आया था। परिवार से किसी का विवाद नहीं था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment