चंदौली सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी डॉ० सर्वेश गौतम ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन दिनांक-06 नवम्बर, 2024 की अधिसूचना तिथि से पूर्व पंजीकृत परिवहन यान जिस पर देय कर के साथ शास्ति (पेनाल्टी) आरोपित है, उस पर 100% शास्ति (पेनाल्टी) में छूट प्रदान की गई है, जो 05 फरवरी, 2025 तक प्रभावी रहेगी। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार 05 फरवरी, 2025 तक अपने शास्ति में छूट के लिए प्रस्तावित योजना में 7500kg तक सकल भारयान हेतु आवेदन शुल्क रू0-200/- तथा 7500kg से अधिक सकल भारयान हेतु आवेदन शुल्क रू0 500/- के रूप में जमा कर आवेदन कर सकते हैं। यह योजना 05 फरवरी, 2025 को समाप्त हो रही है। एकमुश्त शास्ति समाधान योजना के समाप्ति में मात्र 15 दिन ही शेष रह गए हैं।अतः ऐसे समस्त वाहन स्वामियों से अपील किया जाता है कि वह अपने वाहन का बकाया कर जमा कराकर शास्ति (पेनाल्टी) में शत्-प्रतिशत छूट का लाभ उठाएं।जनपद में कर बकाया वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही जारी है। गत दो दिवसों में 05 वाहनें जो बकाये कर में संचालित होते हुए पकड़ी गयी उनके विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए निरूद्ध किया गया। भविष्य में भी इसी प्रकार की प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की जाती रहेगी।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment