रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए आदर्श गांव परमपुर में शुक्रवार को मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने 190.26 लाख की लागत की स्वीकृत कुल 12 परियोजनाओं के 21 कार्यो का भूमि पूजन किया। इस दौरान सुरेंद्र प्रसाद अवर अभियंता ने बताया कि सीएसआर योजना के अंतर्गत इंटरलॉकिंग जल निकासी कार्य, प्रवेश द्वार, एमडीएम सेड, फिल्टर चैंबर, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य, डिजिटल लाइब्रेरी, एसएचजी भवन निर्माण कार्य, बच्चों के पार्क के लिए उपकरण का कार्य, एवं स्टील डस्टबिन के कार्य सहित कुल 12 परियोजनाओं के 21 कार्य को किया जाएगा। मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने सरकार द्वारा विकास कार्यो पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान राहुल राज, अपना दल एस जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा मानस सिंह, सहायक अभियंता मयंक चौधरी, अभियंता अवर अभियंता अमरेश विन्द, ,अभियंता सुरेंद्र प्रसाद अवर अभियंता अक्षय पटेल, ठेकेदार विजय कुमार मौर्य, अमित जायसवाल, विधानसभा अध्यक्ष बसंत लाल पटेल, दीपक पटेल वीरेंद्र वर्मा, संजीव सिंह, महेंद्र पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment