ठंड में ज्यादा से ज्यादा बचे, बच्चों का रखे ख्याल-प्रभारी चिकित्साधिकारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 9, 2024

ठंड में ज्यादा से ज्यादा बचे, बच्चों का रखे ख्याल-प्रभारी चिकित्साधिकारी

रिपोर्ट -श्रीप्रकाश यादव 

चन्दौली चहनियां, ठंड का मिजाज धीरे धीरे बढ़ रहा है । ऐसे में सर्दी से बचने के लिए लोग तरह तरह के इंतजाम कर रहे हैं। सर्दी में लंग्स से जुड़े इंफेक्शन ज्यादा होते हैं। सर्दियों से बचने के लिए ऊनी कपड़े व अलाव का हमेशा उपयोग करें। सबसे ज्यादा बच्चों को ख्याल रखें । सर्दियों के दौरान बच्चे असंख्य श्वशन सम्बंधित बीमारियों से प्रभावित हो सकते हैं । इस शीतलहरी से बचने व बचाने के लिए अपने स्वास्थ्य कर्मियों को ग्रामीणों में जागरूकता लाने के लिए हर गांव में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 रितेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों को सर्दी से बचाने का ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखें। हमलोग खानपान और जीवन शैली में बदलाव करके ठंड से बच सकते हैं । ब्राउन फैट सेल यानी अंगूर ,मिर्ची,मूंगफली आदि वाले आहार लेने व गर्म पानी पीने से ठंड कम लगती है । इसमे मेहनत वाला कार्य जरूर करें । सर्दी का मौसम आते ही बड़ी संख्या में बच्चे कामन कोल्ड कफ,खांसी व बुखार से ज्यादा पीड़ित हैं । जिनकी वजह से बच्चे सर्दियों में सर्दियों के दौरान सांस की बीमारी इंफेसक्शन से पीड़ित होते हैं । सर्दी मौसम में संक्रामक मरीजों में बृद्धि होती है । घरेलू नुक़्शे भी दे सकते हैं किन्तु चिकित्सकों से सलाह लेकर । इसमे बच्चे निमोनिया के शिकार हो जाते हैं। थोड़ी भी सर्दी या खांसी होने पर तत्काल डॉक्टरों की सलाह पर उपचार करायें । साफ सफाई का ख्याल रखें । खाने से पहले हैंडवाश से हांथ साफ करें । बच्चों को खांसते या छीकते समय अपना मुंह ढकना सिखाये । मौसमी बीमारियों से बचने के लिए बच्चों को समय समय पर टीका लगवाये । निमोनिया व सलाना फ्लू का टीका जरूर लगवायें ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad