हनीमून से लौटते समय हो गया हादसा,चार की मौत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 15, 2024

हनीमून से लौटते समय हो गया हादसा,चार की मौत

 

केरल के पथनमथिट्टा जिले में तीर्थ यात्रियों की एक बस कार से टकरा गई, जिससे कार सवार नव दंपति सहित परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार यह दुर्घटना सुबह करीब 5:00 बजे हुई जब परिवार तिरुवंतपुरम से लौट रहा था। दुर्घटना में शामिल बस तेलंगाना से भगवान अयप्पा के भक्तों को सबरी माला मंदिर ले जा रही थी। मृतकों की पहचान मैथ्यू इपेन उनके बेटे निखिल निखिल की पत्नी अनु और अनु के पिता बीजू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा निखिल और अनु के 30 नवंबर को शादी के बाद मलेशिया में हनीमून से लौटने के कुछ समय बाद हुआ। मैथ्यू और बीजू उन्हें लेने के लिए तिरुवंतपुरा में एयरपोर्ट गए थे। पुलिस के अनुसार या दुर्घटना सुबह करीब 5:00 बजे पुनालुर-मुवत्तुपुझा राज्य मार्ग पर हुई। पुलिस ने बताया कि तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वही बस तेलंगाना से सबरीमाला तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रही थी और बस में सवार किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad