केरल के पथनमथिट्टा जिले में तीर्थ यात्रियों की एक बस कार से टकरा गई, जिससे कार सवार नव दंपति सहित परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार यह दुर्घटना सुबह करीब 5:00 बजे हुई जब परिवार तिरुवंतपुरम से लौट रहा था। दुर्घटना में शामिल बस तेलंगाना से भगवान अयप्पा के भक्तों को सबरी माला मंदिर ले जा रही थी। मृतकों की पहचान मैथ्यू इपेन उनके बेटे निखिल निखिल की पत्नी अनु और अनु के पिता बीजू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा निखिल और अनु के 30 नवंबर को शादी के बाद मलेशिया में हनीमून से लौटने के कुछ समय बाद हुआ। मैथ्यू और बीजू उन्हें लेने के लिए तिरुवंतपुरा में एयरपोर्ट गए थे। पुलिस के अनुसार या दुर्घटना सुबह करीब 5:00 बजे पुनालुर-मुवत्तुपुझा राज्य मार्ग पर हुई। पुलिस ने बताया कि तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वही बस तेलंगाना से सबरीमाला तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रही थी और बस में सवार किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment