भोजपुरी सुपरस्टार अभिनेत्री रानी चटर्जी ने महामेगा सेमिनार में विजेता प्रतिभागियों को नारी शक्ति पुरस्कार का दिया अवार्ड - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 23, 2024

भोजपुरी सुपरस्टार अभिनेत्री रानी चटर्जी ने महामेगा सेमिनार में विजेता प्रतिभागियों को नारी शक्ति पुरस्कार का दिया अवार्ड

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।केसरीपुर भास्करा स्थित शिव मंदिर के पास द फूड पैलेस में महिला सशक्तिकरण सेवा समिति द्वारा प्रबंधक शरद गोस्वामी एवं उपाध्यक्ष हेड सेंटर इंचार्ज ममता सिंह की नेतृत्व में नारी शक्ति पुरस्कार 2024, वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्राइडल मेकअप महामेगा सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भोजपुरी सुपरस्टार अभिनेत्री रानी चटर्जी द्वारा प्रथम स्थान पर विजेता सुमन केसरी तथा द्वितीय पुरस्कार आकांक्षा तथा तृतीय पुरस्कार रिंकू गिरी सहित अन्य विजेता प्रतिभागियों को एवार्ड देकर नारी शक्ति पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। अवार्ड पाकर प्रतिभागी महिलाएं खुशी से झूम उठी। मुख्य अतिथि भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री रानी चटर्जी ने महिला सशक्तिकरण सेवा समिति के प्रबंधक शरद गोस्वामी तथा उपाध्यक्ष ममता सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु इनकी यह सराहनीय सकारात्मक पहल है। प्रबंधक शरद गोस्वामी ने बताया कि पूर्वांचल के लगभग सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। सेमिनार के दौरान एक्सपर्ट सुमन सिंह के द्वारा मेकअप की बारीकियां बतायी गयी। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक शरद गोस्वामी तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष ममता सिंह ने की। सेमिनार में मुख्य रूप से अध्यक्ष राजीव गोस्वामी, पूनम हर्षित , साक्षी,रुखसार,नूर अंसारी,गुलप्सा अंसारी सहित संस्था की महिलाएं उपस्थित रहीं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad