लोकबंधु राज नारायण का मनाया गया 38 वां निर्वाण दिवस
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब।लोकबंधु राज नारायण निर्वाण दिवस के अवसर पर डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज भैरवतालाब में संरक्षक राधे मोहन सिंह की अध्यक्षता तथा प्रबंधक सुशील सिंह तोयज की देखरेख में श्रद्धांजलि समारोह एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय ने लोक बंधु राजनारायण के मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस दौरान क्षेत्र से आए हुए गरीब असहाय जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया। लोकबंधु राज नारायण निर्वाण दिवस समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र राय ने लोकबंधु राज नारायण जी के व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए कहा कि लोकबंधु राज नारायण जी कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिल जाए तो मेरी जान सस्ती है।कार्यक्रम का संचालन डॉ नरेंद्र नारायण राय तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य आशुतोष कुमार ने किया। समारोह में मुख्य रूप से प्रबंध समिति के अध्यक्ष जयकेश मिश्रा, एडवोकेट प्रदीप सिंह, रत्नेश कुमार राय, अमरेश्वर नारायण सिंह ,डॉ कृपा शंकर पाठक, डॉक्टर सुशील सुशील कुमार दुबे, डॉ सुमन लता, डॉक्टर अविनाश राय, डॉक्टर रणधीर सिंह ,नीरज कुमार सिंह इत्यादि महाविद्यालय के अध्यापक गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment