सपा से चुनाव लड़ने वाले पार्टी नेताओं को मिला स्पष्ट संकेत! - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 29, 2024

सपा से चुनाव लड़ने वाले पार्टी नेताओं को मिला स्पष्ट संकेत!

                 

                           फाइल फोटो 

लखनऊ उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में अभी काफी समय बाकी है। लेकिन सपा ने इसके लिए संगठन को तैयार रखने की मुहिम चला रखी है। सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी ने चुनाव लड़ने के इच्छुक अपने नेताओं को निर्देश दिया है कि अगर वह टिकट चाहते हैं तो अभी से तैयारी में जुट जाएं और पार्टी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें ताकि सक्रियता के आधार पर टिकट वितरण हो सके। साथ ही सपा ने आमजन की समस्याओं के खिलाफ सड़क पर संघर्ष करने का फैसला भी किया है। जो भी टिकट के दावेदार हैं उनसे कहा गया है कि अपने क्षेत्र में आम मतदाताओं के सुख-दुख में शामिल हो, प्रदेश का शीर्ष नेतृत्व उनकी सक्रियता का लगातार मूल्यांकन करेगा इसी मूल्यांकन के आधार पर ही तय होगा कि उनका नाम विधानसभावर तैयार करने वाले दावेदारों के पैनल में रखा जाए या नहीं। वहीं शनिवार को सपा के प्रमुख अखिलेश यादव प्रदेश मुख्यालय पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहे की संविधान लागू करवाने के लिए अच्छे लोगों की जरूरत है, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान से गरीबों किसानों और वंचितों को राहत मिलती है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad