रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शुक्रवार को महमूरगंज स्थित शिवाजी नगर जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया। शिवाजी नगर उद्यान में सुबह 9 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चली इस जनसुनवाई में सैकड़ों नागरिक अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। विधायक ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।जनसुनवाई के दौरान शिवपुरवा की कमला देवी ने बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत की। इस पर विधायक ने उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के एक्सईएन को मामले की जांच कर तत्काल समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। तुलसीपुर निवासी राहुल गौतम और पिंटू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किए गए आवेदन की स्थिति न पता चलने की शिकायत की। विधायक ने डूडा के परियोजना अधिकारी को मामले की जांच कर पात्र आवेदकों को जल्द लाभ देने का निर्देश दिया। माधोपुर के कन्हैया लाल कन्नौजिया ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत आवेदन के बावजूद लाभ न मिलने की समस्या रखी। इस पर विधायक ने समाज कल्याण अधिकारी को आवेदन का तुरंत निस्तारण करने का निर्देश दिया। छित्तूपुर निवासी राजकुमारी देवी ने विधवा पेंशन कई महीनों से न मिलने की शिकायत की। विधायक ने जिला प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) को तत्काल पेंशन शुरू करने का निर्देश दिया।इस जनसुनवाई में विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ उनके सहयोगी कुशाग्र श्रीवास्तव, वैभव मिश्रा, अभिषेक और शिवम उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment